Explore

Search

September 11, 2025 8:18 am

Our Social Media:

द राम भक्त

सनातन मर्यादा का प्रतीक

द राम भक्त

सनातन मर्यादा का प्रतीक

best news portal development company in india

जनता नहीं सुरक्षित… शिक्षकों की हो रही हत्या… बढ़ रहे अपराध…

जनता नहीं सुरक्षित… शिक्षकों की हो रही हत्या… बढ़ रहे अपराध…

 

 

बेमेतरा जिले में दो शिक्षकों की दिन दहाड़े हत्या…

 

 

हाल ही में हेमाबंद के शा.हायर सेकेण्डरी स्कूल में मृतक सतीष राय था पदस्थ

 

बेमेतरा – बेमेतरा जिले पर लगातार बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन हर हथकंडे अपना रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपराधीयो के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहेक्षहैं कि लगातार शिक्षकों के ऊपर हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं बहर हाल पूरी वाक्य को लेकर बेमेतरा पुलिस सतर्कता के साथ में कार्य कर रही है वहीं पीड़ित पक्ष के लोगों ने मिडिया से चर्चा के दौरान बताया कि परिवार के ही कुछ सदस्यों के साथ में जमीन विवाद को लेकर धान बुवाई के समय ही विवाद हुआ था जिसमें खुला जान से मार देने की धमकी दिया गया था।

शिक्षक की हत्या ग्राम करचुवा खंडसरा पहुँच मार्ग के बीच दिनदहाड़े चाकू मारकर एक शिक्षक की हत्या कर दिया गया,जो हेमाबंद के शा.हायर सेकेण्डरी स्कूल के टीचर है जो ग्राम सुरकी सेंद्री के निवास थे जो वर्तमान में बेमेतरा जिला मुख्यालय में निवासी करते थे उक्त शिक्षक का नाम सतीश राय है जो बेमेतरा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने वाले गली में किराए के मकान में रहते थे जो अपने ड्यूटी से 4 बजे अपने बेमेतरा किराये के निवास आ रहे थे जिनको बीच रोड में रोककर अज्ञात युवकों द्वारा धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दिया वही बेमेतरा पुलिस मर्म कायम कर विवेचना कर रही है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india